आज पर्यावरण दिवस पर, विर्दी कॉलोनी पार्क में भारतीय राष्ट्रीय युवा परिषद की ओर से वृक्षारोपण किया गया। आज पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया गया। जिला अध्यक्ष वरुण कश्यप ने कहा कि आज यहां 30 नए पौधे लगाए गए और उनकी देखभाल करने का प्रण लिया, प्रत्येक कार्यकर्ता ने यह जिम्मेदारी ली कि वह इनकी देख रेख करेंगे और बहुत बड़े आकार का पेड़ बनाएंगे। हमने देखा कि तालाबंदी के कारण हिमाचल के पहाड़ जालंधर से देखे गए। यह दर्शाता है कि हमने पृथ्वी पर क्या किया है, जैसे कि प्रदूषण पानी या हवा का है, इसलिए हमें इस विषय पर पूरा ध्यान देना होगा कि हम पर्यावरण को प्रदूषित न करें और अधिक से अधिक पेड़ लगाएं। जिला उपाध्यक्ष दीपक शर्मा और पंकज सारंगल ने बताया कि आज पूरी दुनिया कोरोना महामारी का सामना कर रही है, भारत भी इसकी चपेट में है। और यह प्रकृति के साथ छेड़छाड़ का परिणाम है। हमें अपने आस-पास यथासंभव सफाई रखनी चाहिए और पर्यावरण को प्रदूषित नहीं होने देना चाहिए। आज हमने पेड़ लगाए और उनकी रक्षा के लिए प्रण भी लिआ। कार्यक्रम के अंत में जिला कोषाध्यक्ष रजनीश पंडित ने सभी का धन्यवाद किया। इस खास मौके पर विर्दी पार्क सोसायटी के प्रमुख अमित सभरवाल, विशाल सभरवाल, लकी मल्होत्रा, दविंदर अरोडा, पंचवटी गौशाला समिति के सदस्य राम लाल जसदीप बग्गा, गौरीश कालिया आदि मौजूद थे।
Post Top Ad
अपनी पसंदीदा भाषा में पढ़ने के लिए भाषा का चयन करें
ad
Home
News
पर्यावरण दिवस पर भारतीय राष्ट्रिय यूवा परिषद की ओर से आज विर्दी कॉलोनी पार्क में किया गया वृक्षारोपण, जाने इस अबसर पर भारतीय राष्ट्रिय यूवा परिषद ने जन जन को क्या दिया संदेश
पर्यावरण दिवस पर भारतीय राष्ट्रिय यूवा परिषद की ओर से आज विर्दी कॉलोनी पार्क में किया गया वृक्षारोपण, जाने इस अबसर पर भारतीय राष्ट्रिय यूवा परिषद ने जन जन को क्या दिया संदेश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
ad
Popular Posts
-
SLINEX 24 Quiz SLINEX 24 अभ्यास पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रश्न: SLINEX 24 अभ्यास कहा...
No comments:
Post a Comment