अमर बलिदानी भगत सिंह, शिवराम हरि राजगुरु, सुखदेव थापर के बलिदान दिवस के याद में विहिप बजरंग दल, जालंधर के द्वारा पंजाब प्रांत नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आज 21 मार्च 2021 को सुबह 8:00 बजे कंपनी बाग चौक से बस्ती अड्डा तक आयोजित की गई, जिसमे करीब 45 नोजवानों और बुजर्गों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया! आज के इस कार्यक्रम की शुरुआत विहिप के प्रांत उपाध्यक्ष श्री इंद्रदेव शर्मा के द्वारा श्री राम नाम के जयघोष के साथ शुरू हुआ एवं विहिप धर्म प्रसार प्रान्त प्रमुख एडवोकेट सुतीक्षण समरोल मुख्य वक्ता के रूप में उपस्तिथ हुए उन्होंने कहा कि आज का युवा देश की रीढ़ की हड्डी है इसलिए सभी बच्चों, बुजुर्ग, नौजवान से कहा कि समाज को नशे से दूर रखने का प्रयास करतें रहे! मैराथन दौड़ को भगवा झंडी थाना नंबर 3 के प्रभारी श्री मुकेश के द्वारा दिया गया! विहिप विभाग मंत्री योगेश धीर, विहिप जिला अध्यक्ष एडवोकेट श्री संजीव शर्मा, विहिप जिला मंत्री श्री करण चौहान, बजरंग दल जिला संयोजक एडवोकेट श्री वरुण कुमार सिँह, बजरंग दल जिला सह संयोजक श्री राजबीर सिँह ठाकुर ने आये हुए नौजवानों और प्रशासन का कोटि कोटि धन्यवाद किया और विहिप बजरंग दल आगे भी समाज और देश के हित मे इस तरह के कार्यकम कर देश औऱ समाज को गौरान्वित करता रहेगा! कार्यक्रम का समापन बस्ती अड्डा जालंधर में जल एवं फल वितरण के साथ किया गया, इस कार्यक्रम में विहिप धर्म प्रसार जिला प्रमुख श्री नंद लाल भगत, सनी भगत, निर्दोष भगत, विभोऱ शर्मा,धीरज घई आदि उपस्थित रहे!
Post Top Ad
अपनी पसंदीदा भाषा में पढ़ने के लिए भाषा का चयन करें
ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
ad
Popular Posts
-
SLINEX 24 Quiz SLINEX 24 अभ्यास पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रश्न: SLINEX 24 अभ्यास कहा...
No comments:
Post a Comment