चैत्र नवरात्रि कल से यानि मंगलवार, 13 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं। नवरात्रि को भारत में देवी माँ दुर्गा की पूजा का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है, जो नौ दिनों तक चलता है। नौ दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में, माँ दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल 5 नवरात्रि पड़ती हैं, जहां चैत्र नवरात्रि और शरद नवरात्रि सबसे प्रमुख हैं, जबकि कई राज्यों में पौष, आषाढ़ और माघ गुप्त नवरात्रि भी इन दोनों के अलावा मनाई जाती हैं।
चैत्र नवरात्रि कल मंगलवार 13 अप्रैल से शुरू हो रहे है और बुधवार, 21 अप्रैल को नवमी तिथि के साथ समाप्त होगी। नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना महत्वपूर्ण होती है। इस दौरान शुभ मुहूर्त के अनुसार, भक्तगण पूरे विधि-विधान के साथ घटस्थापना करते हुए मां शैलपुत्री की पूजा करते हैं। आइए जानते हैं घटोत्कप का शुभ मुहूर्त और उसकी विधि ...
चैत्र
नवरात्रि 2021 घटस्थापना मुहूर्त दिनांक: 13 अप्रैल 2021, मंगलवार घटस्थापना
मुहूर्त: 05:58:27 से 10:14:09 तक अवधि: 4 घंटे 15 मिनट |
घटस्थापना का महत्व
हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र नवरात्रि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से शुरू होती है। इस समय के दौरान घटस्थापना या कलश स्थापना परंपरा है, क्योंकि इस कलश को शास्त्रों में भगवान गणेश का नाम दिया गया है। यही कारण है कि पूरे विधि-विधान के साथ शुभ मुहूर्त के अनुसार घटस्थापना पूजा की जानी चाहिए।
No comments:
Post a Comment