मुंबई के रहने वाले शुभम ने बताया कि उसकी माता सब्जी बेचने का काम करती है और उसकी छोटी बहन नंदनी जो 17 साल की थी, वह कैंसर पीड़ित थी और उसके पिता की कई साल पहले मृत्यु हो चुकी है, वह अपनी बहन की बीमारी के चलते पिछले कई सालों से बहुत परेशान था, डॉक्टर ने उसके इलाज के लिए जवाव दिया था, उनकी परेशानी को देखते हुए सर्वना खेड़े जो कि मुंबई की ही वासी है और पास्टर विजेंदर सिंह के लिए काम करती है, उसने हमसे मिलना शुरू किया और हमें विश्वास दिलाया कि पास्टर बजिंदर सिंह कैंसर और हर बीमारी का इलाज करते हैं, और मुर्दों को भी जिंदा कर देते हैं, और हमारी पास्टर विजेंदर के साथ बात करवाई पास्टर ने दावा किया कि वह मेरी बहन को जल्द ठीक कर देगा, उसकी बीमारी को जड़ से खत्म कर देगा और हमें उसने पंजाब बुला लिया, उसने अपॉइंटमेंट के नाम पर हम से 5000 भी लिए, यह सब कुछ 14 फरवरी 2021 को हुआ उसके बाद उन्होंने हमें चर्च में बुलाया और उन्होंने मेरी बहन के इलाज के लिए 100000₹ की मांग की, हमने उनको अपनी आर्थिक मंदी के बारे में बताया, तो उन्होंने हमें धर्म परिवर्तन करने को कहा, उनके झांसे में हम आ गए और उनकी बात को मानली, उन्होंने मेरी बहन को प्रसाद खिलाया और कुछ पीने को दिया, पास्टर विजेंदर सिंह ने कहा नंदिनी का कैंसर उन्होंने निकाल दिया है ठीक कर दिया है और हमें प्रे करने को कहा रोजाना बाइबल पढ़ने को कहा उन्होंने हमें एक तेल भी दिया जिसे उन्होंने जादुई तेल बताया उन्होंने कहा इस तेल की मालिश करने से नंदिनी जल्द अच्छी तरह से ठीक हो जाएगी और दोड़ने और भागने लग जाएगी, नंदनी की तबीयत ठीक ना होने के चलते हमने उसकी सीटी स्कैन करवाई, जिसमें हमने पाया कि नंदिनी की हालात और बिगड़ गई है, मृतका के भाई बताया कि उनके इलाज के दौरान ही उसकी बहन की मृत्यु हुई, पास्टर ने कहा कि वह घबराए न उसकी बहन को जीवित कर देगा और 50000₹ की मांग की उन्होंने बताया कि 30000₹ उन्होंने उनको दिए, पर नंदिनी जीवित ना हुई, शिवम का कहना है कि जो उसकी बहन के साथ हुआ, भविष्य में ऐसा किसी और भाई या बहन के साथ ना हो इसलिए वह चाहता हैं कि इन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.
Post Top Ad
अपनी पसंदीदा भाषा में पढ़ने के लिए भाषा का चयन करें
ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment