जालंधर, आज श्री हनुमान जयंती महापर्व के पावन अवसर पर सभी राम भक्तों के द्वारा स्वामी शिवा भारती आश्रम, कोट सदीक में हवन यज्ञ तथा हनुमान चालीसा का पाठ करवाया गया। जिसमें विशेष रूप से आश्रम के संस्थापक स्वामी शिवा भारती जी, बजरंग दल के मिलन केंद्र प्रमुख धीरज घई, सह गौ रक्षा प्रमुख साहिल शर्मा, पूर्व सह संयोजक इंदरजीत झा, पूर्व सह संयोजक विशाल भारद्वाज, महावीर सेवा दल से हितेश चोपड़ा, प्रखंड संयोजक निखिल झा, राजन मिश्रा, मोहित एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने मिलकर लड्डू बांटकर इस महापर्व को मनाया।
जालंधर, आज श्री हनुमान जयंती महापर्व के पावन अवसर पर सभी राम भक्तों के द्वारा स्वामी शिवा भारती आश्रम, कोट सदीक में हवन यज्ञ तथा हनुमान चालीसा का पाठ करवाया गया। जिसमें विशेष रूप से आश्रम के संस्थापक स्वामी शिवा भारती जी, बजरंग दल के मिलन केंद्र प्रमुख धीरज घई, सह गौ रक्षा प्रमुख साहिल शर्मा, पूर्व सह संयोजक इंदरजीत झा, पूर्व सह संयोजक विशाल भारद्वाज, महावीर सेवा दल से हितेश चोपड़ा, प्रखंड संयोजक निखिल झा, राजन मिश्रा, मोहित एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने मिलकर लड्डू बांटकर इस महापर्व को मनाया।
No comments:
Post a Comment