जालंधर, रायपुर-रसूलपुर गांव में एक स्क्रैप के गोदाम में आज(शुक्रवार) शाम आग लग गई। इसके चलते गोदाम में रखा गया कई टन स्क्रैप जलकर खाक हो गया। आग इतनी भयानक थी कि उसका धुआं कई किलोमीटर दूर से भी देखा जा रहा था। फायर ब्रिगेड की टीम ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गोदाम के मालिक यशपाल बठला का कहना है कि गोदाम में काफी स्क्रैप इकट्ठा हो गया था। स्क्रैप को गोदाम के बाहर और बगल के खाली प्लाट में भी रखा गया था। आग लगने से लाखों का स्क्रैप जलकर खाक हो गया। आशंका जताई जा रही है कि गोदाम के साथ लगते खेत में नाड़ में लगाई गई आग के चलते यह घटना हुई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अगर किसी ने नाड़ में आग लगाई थी तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Post Top Ad
अपनी पसंदीदा भाषा में पढ़ने के लिए भाषा का चयन करें
ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
ad
Popular Posts
-
SLINEX 24 Quiz SLINEX 24 अभ्यास पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रश्न: SLINEX 24 अभ्यास कहा...
No comments:
Post a Comment