विजया एकादशी: इन दो विशेष योगों में भगवान विष्णु की पूजा से होगा लाभ, जाने विजया एकादशी पूजा का शुभ मुहूर्त और विशेष योग - MSD News

This website of MSD News makes the students preparing for government jobs aware of the current affairs and latest news of the country.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

अपनी पसंदीदा भाषा में पढ़ने के लिए भाषा का चयन करें

Sunday 27 February 2022

विजया एकादशी: इन दो विशेष योगों में भगवान विष्णु की पूजा से होगा लाभ, जाने विजया एकादशी पूजा का शुभ मुहूर्त और विशेष योग

Vijaya Ekadashi

हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। विजया एकादशी का व्रत आज यानी 27 फरवरी फाल्गुन मास रविवार की एकादशी तिथि को मनाया जाएगा। फाल्गुन मास में दो एकादशी आती हैं। पहली एकादशी कृष्ण पक्ष में यानी आज है, जिसे विजया एकादशी कहा जाता है। वहीं दूसरी एकादशी शुक्ल पक्ष में पड़ेगी, जिसे आमलकी एकादशी कहते हैं। विजया एकादशी पर इस बार सर्वार्थ सिद्धि योग और त्रिपुष्कर योग में भगवान विष्णु की पूजा की जाएगी।

विजया एकादशी पूजा का शुभ मुहूर्त

विजया एकादशी व्रत- 27 फरवरी, 2022 दिन रविवार
विजया एकादशी पारण मुहूर्त- 28 फरवरी 2022, सोमवार सुबह 06.47 बजे से 09.06.00 बजे तक।

विजया एकादशी पर दो विशेष योग

विजया एकादशी के दिन दो शुभ योगों का योग बन रहा है। पहला है सर्वार्थ सिद्धि योग और दूसरा है त्रिपुष्कर योग। ये दोनों योग 27 फरवरी को सुबह 8:49 बजे शुरू होंगे और अगले दिन जहां सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 6.47 बजे समाप्त होगा, वहीं त्रिपुष्कर योग सुबह 5:42 बजे समाप्त होगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts

ad

Post Bottom Ad

Pages