पलस पोलियो अभियान के पहले दो दिनों में 0 से 5 साल तक के 171565 बच्चों को पिलाई पोलियो रोधक बूँदें: डिप्टी कमिश्नर - MSD News

This website of MSD News makes the students preparing for government jobs aware of the current affairs and latest news of the country.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

अपनी पसंदीदा भाषा में पढ़ने के लिए भाषा का चयन करें

ad

पलस पोलियो अभियान के पहले दो दिनों में 0 से 5 साल तक के 171565 बच्चों को पिलाई पोलियो रोधक बूँदें: डिप्टी कमिश्नर

pals polio

जालंधर: ज़िले में 27 फरवरी से 1मार्च तक चलाई जा रही पल्स पोलियो की विशेष अभियान के पहले दो दिनों दौरान 0से 5साल तक की आयु के 171565 बच्चों को पोलियो रोधक बूँदें पिलाई गई। डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते हुए इस अभियान के पहले दिन ज़िले भर में 1005 बूथ लगा 0 से 5 साल आयु तक के 64743 देहाती और 31395 शहरी बच्चों सहित 96,138 बच्चों को पोलियो रोधक बूँदे पिलाई गई। जबकि आज सोमवार को दूसरे दिन स्वास्थय टीमों की तरफ से घर-घर जा कर 75427 बच्चों को यह बूँदें पिलाई गई, जिनमें 44863 देहाती और 30564 शहरी बच्चे शामिल है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी सेहत विभाग की टीमों से तरफ से घर-घर जा कर बूँदें पिलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से जिले में पल्स पोलियो अभियान को बड़ी स्तर पर सफल बनाने के लिए ठोस प्रयास किये जा रहे है और स्लम इलाके और ईंट भट्टों नज़दीक रहने वाली प्रवासी आबादी को विशेष तौर पर कवर किया जा रहा है। उन्होंने ज़िला निवासियों से अपील की कि वह इस अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए स्वास्थ्य टीमों का सहयोग करे।

No comments:

Post a Comment

ad

Popular Posts

Ad

Post Bottom Ad

Pages