आम आदमी की सरकार बनने के बाद पंजाब में खालिस्तानी और गोहत्यारों का उदय होना अत्यंत निंदनीय- आशीष अरोड़ा - MSD News

This website of MSD News makes the students preparing for government jobs aware of the current affairs and latest news of the country.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

अपनी पसंदीदा भाषा में पढ़ने के लिए भाषा का चयन करें

Saturday 12 March 2022

आम आदमी की सरकार बनने के बाद पंजाब में खालिस्तानी और गोहत्यारों का उदय होना अत्यंत निंदनीय- आशीष अरोड़ा

Shiv Sena
जालंधर: शिवसेना बाल ठाकरे पंजाब सचिव आशीष अरोड़ा ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर अरविंद केजरीवाल और भगवत मान को बहुत-बहुत बधाई देते हैं पर साथ ही आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही खालिस्तानी आतंकवादियों और गौ तस्करों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि, अभी 1 दिन ही बिता है कि टांडा में 20 गोवंश के कटे हुए सर मिलना बहुत चिंतनीय विषय है। अरोड़ा ने कहा क़ी ऐसी घटनाए इस बात का सबूत देती है कि गौ तस्कर और गौ हत्यारे बेखौफ हो गए हैं। दूसरी तरफ आज समाना में शिव सेना पंजाब के महासचिव अष्वनी अरोड़ा को खालिस्तानी विचार रखने वाले बगीचा सिंह वड़ैच ने सरेआम बाजार में रोक कर जान से मारने की धमकी दी, उस समय अष्वनी अरोड़ा के साथ गनमैन भी था। गनमैन के साहमने ही बगीचा सिंह ने अष्वनी अरोड़ा को जान से मारने की बात कही। अरोड़ा ने कहा कि इन दोनों घटनाओं से साफ हो रहा है कि पंजाब में आतंकवादी खालिस्तानी और तस्करों के हौसले बढ़ गए हैं। इसलिए हम आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री बन रहे भगवंत मान जी से मांग करते हैं कि खालिस्तानी आतंकवादियों और गौ तस्करों पर बहुत सख्त नजर रखी जाए, क्योंकि कोई भी पंजाबी ना तो पंजाब में खालिस्तान चाहता है और ना ही गौ हत्या बरदाशत कर सकता है। अगर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान खालिस्तानी आतंकवादियों पर और गौ तस्करों पर सखती करेंगे तो, शिवसेना बाल ठाकरे आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार को हर तरह का सहयोग करेगी और पंजाब में कभी भी अमन शांति को भंग नहीं होने देगी। अरोड़ा ने कहा कि पंजाब बॉर्डर राज्य होने के कारन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई हमेशा ही पंजाब को डिस्टर्ब करने की साजिश रचती रहती है। जिसे हम लोगों ने मिलकर पहले भी कभी कामयाब नहीं होने दिया और आगे भी नहीं होने देंगे। पंजाब की अमन शांति के लिए हिंदू-सिख भाईचारे का कायम रहना बहुत जरूरी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts

ad

Post Bottom Ad

Pages