पंजाब से नशा ख़त्म करने के लिए लोगों को राज्य सरकार का सहयोग करने की अपील: डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी - MSD News

This website of MSD News makes the students preparing for government jobs aware of the current affairs and latest news of the country.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

अपनी पसंदीदा भाषा में पढ़ने के लिए भाषा का चयन करें

Thursday 19 May 2022

पंजाब से नशा ख़त्म करने के लिए लोगों को राज्य सरकार का सहयोग करने की अपील: डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी

पंजाब से नशा ख़त्म करने के लिए लोगों को राज्य सरकार का सहयोग करने की अपील

जालंधर: जिले में 26 नए आऊटपेशैंट ओपीओड असिस्टड ट्रीटमेंट(ओट) क्लिनिकों की जल्द स्थापना की जाएगी, क्योंकि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की तरफ से नशे के अधिक से अधिक मरीज़ों के इलाज के लिए इन क्लिनिकों की स्थापना के लिए मंजूरी दे दी गई है। इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने बताया कि यह नए केंद्र प्रभावित लोगों को उनके घरों के नज़दीक इलाज सुविधाएं मुहैया करवाने में सहायक होंगे, जिससे नशे से निपटने के लिए ज़िला प्रशासन की तरफ से किए जा रहे यतनों को बढावा मिलेगा। पंजाब सरकार के नशा विरोधी अभियान को जालंधर में बड़े स्तर पर सफल बनाने के लिए लोगों से सहयोग की माँग करते घनश्याम थोरी ने नशे के मरीज़ों को इन नए केन्द्रों पर अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोगों की सक्रिय भागीदारी के बिना नशे विरुद्ध जंग नहीं जीती जा सकती, इस लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आ कर इन यतनों में अपना योगदान देना चाहिए।
डिप्टी कमिशनर ने बताया कि जिले में पहले कुल 11 ओट क्लीनिक काम कर रहे है और इन नए केन्द्रों के खुलने से क्लिनिकों की कुल संख्या 37 हो जाएगी। यह नए केंद्र भोगपुर, रंधावा मसनदां, चिटी, रूपेवाली, दुसांझ कलाँ, बड़ा पिंड, बिलगा, जमशेर, जंडियाला, बुंडाला, मेहतपुर, शंकर, मलिया कलां, तलवण, दादा कालोनी, खुरला कींगरा, भारगो कैंप, पी.ऐच.सी मकसूदां, धनोवाली, गडा, काज़ी मंडी, बस्ती दानिशमन्दां, अमन नगर, बस्ती बावा खेल, बस्ती नौ और कम्युनिटी हैल्थ सैंटर पी.ए.पी. में स्थापित किये जाएंगे। डिप्टी कमिशनर ने स्वास्थय आधिकारियों को उक्त इलाकों के आस-पास रहने वाले लोगों को साथ ले कर नशे विरुद्ध व्यापक अभियान चलाने के आदेश दिए, जिससे नशों के आदी व्यक्ति इन केन्द्रों का लाभ ले सकें।
इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते डिप्टी मैडीकल कमिशनर डा. ज्योति शर्मा ने बताया कि केन्द्रों के लिए चुने गए स्टाफ सदस्यों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ नए सैंटर खोलने के लिए रूप -रेखा तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि ज़िले में मौजूदा 11 ओट क्लिनिकों में इनके शुरू होने से ले कर अब तक 16,000 से अधिक मरीज़ रजिस्टर हैं और नए केन्द्रों के खुलने के साथ नशे ख़िलाफ़ शुरु किए अभियान को और मज़बूती मिलेगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts

ad

Post Bottom Ad

Pages