सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में गिरफ्तार एक आरोपी ने पूछताछ में बड़ा दावा किया है। गिरफ्तार आरोपी शाहरुख ने स्पेशल सेल को बताया है कि सिद्धू मूसेवाला को मारने का काम(सुपारी) उसे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई ने दि थी। उसने पहले भी सिद्धू को मारने की कोशिश की थी, लेकिन फिर वह सुरक्षाकर्मियों को देखकर वापस लौट आया। पूछताछ में शाहरुख ने कुल 8 नाम बताए हैं, जिन पर उसने हत्यारों की मदद करने का आरोप लगाया है। इसमें पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख के मैनेजर का नाम भी शामिल है।
मिली जानकारी के मुताबिक सिद्धू की हत्या का जिम्मा शाहरुख को गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई ने सौंपा था।सिद्धू की हत्या से पहले उन्होंने रेकी भी की थी। सूत्रों के मुताबिक शाहरुख ने बताया कि वह भोला(हिसार निवासी) और सोनू काजल(नारनौंद, हरियाणा) के साथ मूसेवाला गांव गया था। लेकिन जब उसने वहां एके-47 के साथ 4 पीएसओ को तैनात देखा तो उसने हत्या की योजना को टाल दिया। तब गोल्डी ने सिद्धू को मारने के लिए उन्हें UZI हथियार दिए। फिर शाहरुख ने हत्या को अंजाम देने के लिए एके-47 और बीयर स्प्रे की मांग की। फिर किसी वजह से शाहरुख इस काम से अलग हो गया। अब दावा किया जा रहा है कि सिद्धू की हत्या में उसी बोलेरो कार का इस्तेमाल किया गया है जिसे भोला और सोनू ने रेकी के दौरान इस्तेमाल किया था। पूछताछ में कुल 8 नाम सामने आए हैं, जिन्होंने सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों की मदद की।
- गोल्डी बरा
- लॉरेंस बिश्नोई
- सचिन (मनकीरत औलख के मैनेजर)
- जगमू भगवानपुरिया
- अमित काजला
- सोनू काजल और बिट्टू (दोनों हरियाणा से)
- सतेंदर कला (फरीदाबाद सेक्टर 8)
- अजय गिल
शाहरुख गोल्डी बरार से सिग्नल ऐप के जरिए बात करता था। उसका फोन फिलहाल स्पेशल सेल ने जब्त कर लिया है। इससे और जानकारी सामने आ सकती है। वहीं, दावा किया गया है कि लोरेंज बिश्नोई तिहाड़ जेल में भी फोन का इस्तेमाल करता हैं।
No comments:
Post a Comment