मेहतापुर: प्रेस को जानकारी देते हुए, श्री जसबिंदर सिंह, पी.पी.एस. उप पुलिस कप्तान उपमंडल शाहकोट ने बताया कि एएसआई बलविंदर सिंह सहित पुलिस टीम ने उमरेवाल बिल्ला मोड़ से रायपुर अरया थाना, मेहतापुर जिला जालंधर (डी) निवासी पूरन सिंह पुत्र सुभाष सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से 9 बोतल अवैध शराब बरामद की है। इसी तरह एएसआई निर्मल सिंह समेत पुलिस पार्टी ने गुरु नानकपुरा नकोदर से मेहरू पुली और साहिल के बेटे सुखविंदर राम को 90 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार कर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इसी प्रकार एसआई भूपिंदर सिंह ने रायपुर अरया थाना मेहतापुर निवासी हकीम सिंह पुत्र श्री कुलवंत सिंह पुत्र जसविंदर सिंह उर्फ मंगा पुत्र भलवान सिंह निवासी रायपुर अरैयां मंड और बलविंदर सिंह उर्फ काका पुत्र लाल सिंह निवासी गोसुवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
No comments:
Post a Comment