जालंधर: राजा ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन फाउंडेशन के अध्यक्ष राजा ने अमृतसर पुलिस की तरफ से जो सिख युवक कश्मीर सिंह की पगड़ी उतारी इसका जमकर कर विरोध किया और कहा कि ला एन आर्डर बिल्कुल खत्म व खराब हो चुका है । अगर थाने में कोई व्यक्ति इंसाफ लेने जाता है और पुलिस अपना आपा खो देती है और युवक के कहने पर भी कि उसकी पगड़ी उतारी जा रही है सभी के रोकने पर भी पुलिस मुलाजिम युवक को बालों से घसीटता है इससे बड़ी शर्मनाक घटना पंजाब पुलिस के लिए क्या हो सकती है। मैं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से अपील की उस पुलिस मुलाजिम पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
जालंधर: राजा ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन फाउंडेशन के अध्यक्ष राजा ने अमृतसर पुलिस की तरफ से जो सिख युवक कश्मीर सिंह की पगड़ी उतारी इसका जमकर कर विरोध किया और कहा कि ला एन आर्डर बिल्कुल खत्म व खराब हो चुका है । अगर थाने में कोई व्यक्ति इंसाफ लेने जाता है और पुलिस अपना आपा खो देती है और युवक के कहने पर भी कि उसकी पगड़ी उतारी जा रही है सभी के रोकने पर भी पुलिस मुलाजिम युवक को बालों से घसीटता है इससे बड़ी शर्मनाक घटना पंजाब पुलिस के लिए क्या हो सकती है। मैं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से अपील की उस पुलिस मुलाजिम पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
No comments:
Post a Comment