भारत में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी को मंजूरी मिल गई है। केंद्रीय कैबिनेट ने इसे मंजूरी दे दी है। दूरसंचार विभाग के प्रस्ताव के मुताबिक नीलामी में सफल होने वाली टेलीकॉम कंपनियां देश भर में 5जी सेवा मुहैया करा सकती हैं।भारत में 5जी सेवा शुरू करने की तारीख की अभी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन, कई रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सर्विस इस साल के अंत तक जारी की जा सकती है। 5जी मौजूदा 4जी से काफी तेज है। इसकी रफ्तार के चलते कई चीजों में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।
दूरसंचार मंत्रालय की ओर से दिए गए प्रस्ताव के मुताबिक अगले 20 साल के लिए 72Ghz पर 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी की जाएगी। आपको बता दें कि टेलीकॉम कंपनियां 5जी सर्विस के लिए लगातार ट्रायल कर रही हैं। इसने डाउनलोड और अपलोड करने के लिए बहुत तेज गति देखी जाती है। ऐसे में माना जा रहा है कि नीलामी प्रक्रिया के बाद कंपनियां इसे जल्द जारी करने पर काम करेंगी। टेलीकॉम कंपनियां इसके लिए लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रही हैं। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इसे सबसे पहले मेट्रो शहरों और बड़े शहरों में रिलीज किया जाएगा।
72097.85 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी जुलाई 2022 के अंत तक की जाएगी। इसकी वैधता 20 साल की होगी। स्पेक्ट्रम नीलामी में निम्न (600 मेगाहर्ट्ज, 700 मेगाहर्ट्ज, 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 2300 मेगाहर्ट्ज), मध्य (3300 मेगाहर्ट्ज) और उच्च (26 गीगाहर्ट्ज़) आवृत्ति बैंड शामिल होंगे। कहा जा रहा है कि टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर मिड और हाई बैंड स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल करते हुए 5जी जारी करेंगे।
5जी के आने के बाद इन चीजों में दिखेगा बदलाव:-
5जी के आने के बाद सबसे ज्यादा अंतर आपको इंटरनेट की स्पीड में देखने को मिलेगा। इसमें आपको मौजूदा स्पीड से 10 गुना तेज स्पीड मिलेगी। इसके अलावा ऑडियो और वीडियो कॉल की क्वालिटी काफी बेहतर हो जाएगी। गेमिंग सेक्टर में भी 5जी के आने के बाद काफी बदलाव देखने को मिलेगा। 5G के आने के बाद IoT डिवाइसेज का इस्तेमाल बढ़ जाएगा, जो आपके घर को स्मार्ट बना देगा। इसके अलावा यह ड्रोन के जरिए खेत की देखभाल करने में भी मदद करेगा। 5G से चालक रहित वाहनों को चलाना भी आसान हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment