जानें: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया? - MSD News

This website of MSD News makes the students preparing for government jobs aware of the current affairs and latest news of the country.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

अपनी पसंदीदा भाषा में पढ़ने के लिए भाषा का चयन करें

Friday 30 August 2024

जानें: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?

icc

international cricket काउंसिल ICC, पूरे world में international cricket खेलों को गवर्नर करने वाली international ऑर्गेनाइजेशन है। आईसीसी के नाम से जानी जाती है। इसके नए चेयरमैन भारत के जय शाह नियुक्त किए गए हैं, जो home minister अमित शाह के बेटे हैं। board of the बीसीसीआई भारत का जो cricket control board है उनके वर्तमान में यह secretary और एशियन cricket काउंसिल के अध्यक्ष के पद पर है। जैसा अब इन्हें आईसीसी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है और इस तरह से जय शाह आईसीसी के चेयरमैन बनने वाले सबसे युवा व्यक्ति है। आईसीसी के चेयरमैन के पद पर अभी तक ग्रेग बार्कले हैं। इनका कार्यकाल एक December दो हज़ार चौबीस को खत्म होगा और इसी साल के एंड में जय शाह आईसीसी के चेयरमैन का पद संभालने वाले हैं। icc’ICC’ international cricket खेलों को govern करने वाली international body है जिसकी स्थापना पंद्रह जून उन्नीस सौ नौ को की गई थी। Dubai UAE में इसका headquarter देखने को मिलता है। जय शाह चौथे चेयरमैन बनेंगे संस्था के जैसा इनके पहले प्रेसिडेंट का पद चलता था फिर वह खत्म हुआ और चेयरमैन का पद शुरू हुआ। एन श्रीनिवासन यह पहले चेयरमैन बने थे 2014-15 में रहे फिर शशांक मनोहर यह 2015 से 2020 तक रहे और फिर आए ग्रेग बार्कले जो अभी तक present में आईसीसी के चेयरमैन के पद पर हैं। इनके बाद December 2024 में जय शाह आईसीसी के चौथे चेयरमैन बनेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts

ad

Post Bottom Ad

Pages