PM मोदी इस वक्त Ukraine में है और उससे ठीक पहले वो Poland में मौजूद थे। Poland से जब वो Ukraine गए तो उन्होंने train का सफर चुना और ऐसे PM ने आखिर ऐसा किया क्यों सबसे बड़ा सवाल यही है। आपके जहन में भी ये सवाल आ रहा होगा कि plane से भी वो सफर कर सकते थे लेकिन train को ही आखिर PM की ओर से क्यों चुना गया। तो उसका जवाब बस इतना सा है कि Ukraine में इस वक्त हालात ठीक नहीं है और Ukraine के जितने भी airports हैं वो सब बंद पड़े हुए हैं। काफी सारे शहरों में रूस का क़ब्ज़ा है और इस वजह से क्योंकि युद्ध के हालात लगातार बने हुए हैं। तो प्रधानमंत्री की ओर से train का ये सफर चुना गया और ये train कोई ऐसी वैसी train नहीं है, बल्कि ये एक खास train है और उसको इसी के लिए बनाया गया है। इसका नाम है रेल force 1 है। सारी hotel जैसी सुविधाएं इसमें मौजूद हैं। यह ट्रेन diesel से नहीं चलती, इसको बिजली से चलाया जाता है। अगर यदि किसी प्रकार का attack हो तो उसके अंदर जो लोग मौजूद हैं उनको बचाया जा सके और जितने भी attack अगर इस पर होंगे तो उससे आसानी से यह बचने में सक्षम है। इसीलिए इस train के सफर को PM ने चुना और इसके अलावा जब Ukraine से वो Poland वापस आऐंगे तो इसी train के जरिए आऐंगे।
PM मोदी इस वक्त Ukraine में है और उससे ठीक पहले वो Poland में मौजूद थे। Poland से जब वो Ukraine गए तो उन्होंने train का सफर चुना और ऐसे PM ने आखिर ऐसा किया क्यों सबसे बड़ा सवाल यही है। आपके जहन में भी ये सवाल आ रहा होगा कि plane से भी वो सफर कर सकते थे लेकिन train को ही आखिर PM की ओर से क्यों चुना गया। तो उसका जवाब बस इतना सा है कि Ukraine में इस वक्त हालात ठीक नहीं है और Ukraine के जितने भी airports हैं वो सब बंद पड़े हुए हैं। काफी सारे शहरों में रूस का क़ब्ज़ा है और इस वजह से क्योंकि युद्ध के हालात लगातार बने हुए हैं। तो प्रधानमंत्री की ओर से train का ये सफर चुना गया और ये train कोई ऐसी वैसी train नहीं है, बल्कि ये एक खास train है और उसको इसी के लिए बनाया गया है। इसका नाम है रेल force 1 है। सारी hotel जैसी सुविधाएं इसमें मौजूद हैं। यह ट्रेन diesel से नहीं चलती, इसको बिजली से चलाया जाता है। अगर यदि किसी प्रकार का attack हो तो उसके अंदर जो लोग मौजूद हैं उनको बचाया जा सके और जितने भी attack अगर इस पर होंगे तो उससे आसानी से यह बचने में सक्षम है। इसीलिए इस train के सफर को PM ने चुना और इसके अलावा जब Ukraine से वो Poland वापस आऐंगे तो इसी train के जरिए आऐंगे।
No comments:
Post a Comment