दुश्मन के टैंकों को भस्म कर देगा NAG-Mk2, जंग के मैदान का रुख बदलने वाली वार मशीन, डीआरडीओ और सेना का कमाल नई सुरक्षा ढाल
भारतीय सेना लगातार क्रांतिकारी बदलावों की ओर अग्रसर है। सेना के लिए ऐसे हथियार विकसित और अपग्रेड किए जा रहे हैं जो किसी भी चैलेंज का सामना करने को तैयार हो। इसी कड़ी में स्वदेशी एंटी टैंक मिसाइल नाग एम के2 का भी नाम शामिल हो गया है।
NAG-Mk2 एक ऐसा एंटी टैंक मिसाइल सिस्टम जिसका एडवांस वर्जन दुश्मन की वर मशीनरी को पल भर में तबाह कर सकता है। जंग के मैदान में NAG-Mk2 होने का मतलब ही दुश्मन पर विजय का रास्ता तय हो जाना है। दावा किया जा रहा है कि NAG-Mk2 पुराने वर्जन से कहीं ज्यादा बेहतर है। यह एंटी टैंक मिसाइल सिस्टम किसी भी मौसम में काम कर सकता है। इस सिस्टम को वायर एंड फॉरगेट की तकनीक से लैस किया गया है। इसमें मिसाइल को लच करने के बाद लॉक ऑन का भी ऑप्शन होगा यानी एक बार टारगेट निशाने पर आया तो कहीं भी बचकर भाग नहीं पाएगा। इसकी परफॉर्मेंस के साथ-साथ इसकी रेंज भी बढ़ाई जा रही है। इस बार इस एंटी टैंक मिसाइल वरफेन सिस्टम में हेलीना मिसाइल प्रोग्राम को भी शामिल किया जाएगा। डीआरडीओ और भारतीय सेना के साझा अभियान से तैयार हुए इस सिस्टम में जेट वेन सिस्टम भी मौजूद होगा। जिससे इसकी सटीकता और बेहतर हो जाएगी। इस स्वदेशी वार फेयर सिस्टम की टेस्टिंग जल्द शुरू होने वाली है।
No comments:
Post a Comment