वेस्टर्न रेलवे की शानदार पहल, ट्रेनों के इंजन पर लगाए कैमरे - MSD News

This website of MSD News makes the students preparing for government jobs aware of the current affairs and latest news of the country.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

अपनी पसंदीदा भाषा में पढ़ने के लिए भाषा का चयन करें

add

Friday 23 August 2024

वेस्टर्न रेलवे की शानदार पहल, ट्रेनों के इंजन पर लगाए कैमरे

Western Railway

यात्री सुरक्षा और अन्य सुरक्षा और security को ध्यान में रखते हुए भारतीय railway के Western Railway Mumbai division ने local trains पर cameras लगाने की शुरुआत कर दी है। अगर इस camera की खासियत की बात की जाए तो ये cameras दो megapixel camera है, जो कि footage record करने के लिए इस्तेमाल की जाएगी। इसमें अगर बात की जाए तो audio और video दोनों हीं record किए जा सकते हैं। इसके अलावा जो camera है वह attraction based technology के साथ वह design किया गया है। ताकि अगर इस पर किसी भी तरह का शौक पड़े या vibration का असर हो तो, किसी भी तरह से उसको परेशानी या समस्याओं का सामना ना करना पड़े।
western railway का target है कि करीब 224 cameras को cabs के ऊपर लगाया जाएगा, ताकि पूरी तरह से यात्री सुरक्षा, motor man की सुरक्षा और कभी भी किसी भी प्रकार की अगर कोई दुर्घटना होता है तो उस समय इन camera की मदद से footage evidence देखकर इस्तेमाल किए जा सके।

No comments:

Post a Comment

Add

Post Bottom Ad

Pages