यात्री सुरक्षा और अन्य सुरक्षा और security को ध्यान में रखते हुए भारतीय railway के Western Railway Mumbai division ने local trains पर cameras लगाने की शुरुआत कर दी है। अगर इस camera की खासियत की बात की जाए तो ये cameras दो megapixel camera है, जो कि footage record करने के लिए इस्तेमाल की जाएगी। इसमें अगर बात की जाए तो audio और video दोनों हीं record किए जा सकते हैं। इसके अलावा जो camera है वह attraction based technology के साथ वह design किया गया है। ताकि अगर इस पर किसी भी तरह का शौक पड़े या vibration का असर हो तो, किसी भी तरह से उसको परेशानी या समस्याओं का सामना ना करना पड़े।
western railway का target है कि करीब 224 cameras को cabs के ऊपर लगाया जाएगा, ताकि पूरी तरह से यात्री सुरक्षा, motor man की सुरक्षा और कभी भी किसी भी प्रकार की अगर कोई दुर्घटना होता है तो उस समय इन camera की मदद से footage evidence देखकर इस्तेमाल किए जा सके।
No comments:
Post a Comment