Huawei का नया Mate XT: पहला ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स - MSD News

This website of MSD News makes the students preparing for government jobs aware of the current affairs and latest news of the country.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

अपनी पसंदीदा भाषा में पढ़ने के लिए भाषा का चयन करें

Wednesday 11 September 2024

Huawei का नया Mate XT: पहला ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Huawei Mate XT

Huawei ने अपना नया ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन Mate XT Ultimate Design लॉन्च कर दिया है। जब इसकी स्क्रीन पूरी तरह से खोली जाती है, तो इसका आकार 10.2 इंच का होता है। कंपनी का कहना है कि इसकी डिस्प्ले फ्लेक्सिबल मैटीरियल्स से बनी है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और ट्रिपल आउटर कैमरा सेटअप दिया गया है।
इस स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट जिसमें 16 GB RAM और 256 GB स्टोरेज है, उसकी कीमत CNY 19,999 (लगभग 2,35,900 रुपये) रखी गई है। इसके 512 GB और 1 TB स्टोरेज वाले वेरिएंट्स की कीमतें क्रमशः CNY 21,999 (लगभग 2,59,500 रुपये) हैं। यह स्मार्टफोन Rui Red और Dark Black कलर्स में उपलब्ध होगा और इसकी बिक्री 20 सितंबर से चीन में शुरू होगी।

स्पेसिफिकेशंस

यह स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है और इसमें HarmonyOS 4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम है। अनफोल्ड करने पर इसकी स्क्रीन 10.2 इंच (3,184 x 2,232 पिक्सल) की होती है। फोल्ड करने पर इसकी स्क्रीन 7.9 इंच (2,048 x 2,232 पिक्सल) और दूसरी बार फोल्ड करने पर 6.4 इंच (1,008 x 2,232 पिक्सल) की हो जाती है।
कैमरा की बात करें तो, इसके बाहरी हिस्से में 50 मेगापिक्सल का कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) और f/1.2 और f/4.0 के बीच अपार्चर के साथ है। Mate XT Ultimate Design में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा f/2.2 अपार्चर के साथ और 5.5x ऑप्टिकल जूम के साथ 12 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा f/3.4 अपार्चर के साथ मौजूद है। डिस्प्ले पर सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा भी है।
Huawei की इस नई पेशकश से फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के बाजार में Samsung को कड़ी टक्कर मिल सकती है। Apple भी एक क्लैमशेल स्टाइल फोल्डेबल डिवाइस लॉन्च करने की योजना बना रहा है। फरवरी में Huawei ने Pocket 2 लॉन्च किया था, जो कि चार रियर कैमरा के साथ पहला क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन है। इसमें Kirin 9000s प्रोसेसर दिया गया था और यह चीन में उपलब्ध है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts

ad

Post Bottom Ad

Pages