Lenovo ने नए ThinkPad, IdeaPad, और ThinkBook वर्जन के नए संस्करण किए लॉन्च - MSD News

This website of MSD News makes the students preparing for government jobs aware of the current affairs and latest news of the country.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

अपनी पसंदीदा भाषा में पढ़ने के लिए भाषा का चयन करें

Saturday 7 September 2024

Lenovo ने नए ThinkPad, IdeaPad, और ThinkBook वर्जन के नए संस्करण किए लॉन्च

Lenovo

Lenovo ने अपने ThinkPad, IdeaPad, ThinkBook और Yoga लैपटॉप्स के नए वर्जन को पेश किया है। इनमें लेटेस्ट Intel Core Ultra (सीरीज 2) और AMD Ryzen AI 9 सीरीज प्रोसेसर शामिल हैं। नए Lenovo ThinkPad X1 Carbon Gen 13 Aura Edition और Lenovo Yoga Slim 7i Aura Edition भी लांच किए गए हैं।
IFA इवेंट में Lenovo ने Auto Twist AI PC प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट भी दिखाया, जो यूजर्स को वॉयस कमांड्स से मोड्स स्विच करने की सुविधा देगा। Lenovo ThinkPad X1 Carbon Gen 13 Aura Edition की शुरुआती कीमत 2,699 यूरो हो सकती है और यह नवंबर में जर्मनी, स्विट्जरलैंड, फ्रांस और ब्रिटेन जैसे देशों में उपलब्ध होगा। Lenovo Yoga Slim 7i Aura Edition की बिक्री इस महीने के अंत में यूरोप में शुरू होगी, और इसकी शुरुआती कीमत 1,399 यूरो है। हाल के वर्षों में Lenovo के लैपटॉप्स की बिक्री में तेजी आई है।
Lenovo ThinkPad T14s Gen 6 की कीमत 2,199 यूरो है और इसकी बिक्री नवंबर से शुरू होगी। Lenovo ThinkBook 16 Gen 7+ की कीमत 999 यूरो है, और यह दिसंबर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Lenovo Yoga Pro 7 की शुरुआती कीमत 1,699 यूरो है और IdeaPad Slim 5 की कीमत 699 यूरो है। इनकी बिक्री इस महीने से यूरोप में शुरू हो जाएगी। Lenovo का सबसे महंगा लैपटॉप ThinkPad X1 Carbon Gen 13 Aura Edition है, जिसमें Intel Core Ultra 7 (सीरीज 2) प्रोसेसर और Intel Arc Xe2 ग्राफिक्स है। इसमें 2.8K OLED डिस्प्ले 120 Hz रिफ्रेश रेट और 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस है।
ThinkPad X1 Carbon Gen 13 Aura Edition में 2 TB की PCIe Gen5 SSD स्टोरेज, 5G, Wi-Fi और Bluetooth कनेक्टिविटी विकल्प हैं। इसमें दो Thunderbolt 4 पोर्ट, दो USB 3.2 Gen 1 Type-A पोर्ट, एक HDMI 2.1 पोर्ट और 3.5 mm ऑडियो जैक शामिल है। इसकी 57 Wh बैटरी 65 W पर चार्ज होती है। लैपटॉप का चेसिस कार्बन फाइबर और रिसाइकल्ड मैग्नीशियम से बना है और इसमें फुल HD कैमरा है। इसका वज़न लगभग 0.98 किलोग्राम है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts

ad

Post Bottom Ad

Pages