Meizu ने लॉन्च किए 8GB RAM और 200MP कैमरा वाले स्मार्टफोन - MSD News

This website of MSD News makes the students preparing for government jobs aware of the current affairs and latest news of the country.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

अपनी पसंदीदा भाषा में पढ़ने के लिए भाषा का चयन करें

Saturday 14 September 2024

Meizu ने लॉन्च किए 8GB RAM और 200MP कैमरा वाले स्मार्टफोन

Meizu

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Meizu ने ग्लोबल मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Meizu 21, Meizu Note 21, और Meizu Note 21 Pro पेश किए हैं। Note 21 में 90Hz डिस्प्ले है, जबकि Note 21 Pro में 120Hz डिस्प्ले है। इन स्मार्टफोन्स के कैमरा सेटअप में भी अंतर है। Meizu 21 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ OLED FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। आइए जानें इनकी कीमत और सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में।
अभी तक Meizu ने इन स्मार्टफोन्स की ग्लोबल उपलब्धता और प्राइसिंग डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है। कलर वेरिएंट्स की बात करें तो Note 21 फोन Gulf Blue, Diamond Black और Ivory कलर में उपलब्ध है। वहीं, Note 21 Pro को Bay Blue, Sandstone और Marble वेरिएंट्स में पेश किया गया है। Meizu 21 Black, Purple, Green और White शेड्स में उपलब्ध है।

Meizu 21 Specifications

Meizu 21 में 6.55 इंच का OLED FHD+ डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस फोन में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट है, 4,800mAh बैटरी है और 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह फोन Android 14 आधारित Flyme 10.5 OS पर चलता है।
फोन में 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है, साथ में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके अलावा, इसमें अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर, IR ब्लास्टर और डुअल स्पीकर भी हैं। इसे IP54 रेटिंग मिली है।

Meizu Note 21 और Note 21 Pro Specifications

Meizu Note 21 और Note 21 Pro में FHD+ IPS LCD डिस्प्ले है। Note 21 में 6.74 इंच का डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जबकि Note 21 Pro में 6.78 इंच का डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए Note 21 में 8 मेगापिक्सल और Note 21 Pro में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है।
Meizu Note 21 में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वहीं, Note 21 Pro में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। Note 21 Pro में MediaTek Helio G99 चिपसेट है, जबकि स्टैंडर्ड Note 21 के प्रोसेसर का खुलासा नहीं किया गया है। दोनों ही फोन में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज है, जिसे microSD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है।
Note 21 में 6,000mAh बैटरी है जो 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है, जबकि Note 21 Pro में 4,950mAh बैटरी है जो 30W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts

ad

Post Bottom Ad

Pages