Tecno Phantom V Fold 2 और V Flip 2 फोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स - MSD News

This website of MSD News makes the students preparing for government jobs aware of the current affairs and latest news of the country.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

अपनी पसंदीदा भाषा में पढ़ने के लिए भाषा का चयन करें

Saturday 14 September 2024

Tecno Phantom V Fold 2 और V Flip 2 फोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Tecno Phantom

Tecno ने अपने लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन, Tecno Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2 को हाल ही में लॉन्च किया है। इन दोनों फोन में MediaTek Dimensity प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और AMOLED डिस्प्ले की सुविधा है। दोनों ही फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में:
Tecno Phantom V Fold 2 5G की कीमत लगभग $1,099 (लगभग 92,200 रुपये) है। यह Karst Green और Rippling Blue रंग में उपलब्ध है। Tecno Phantom V Flip 2 5G की कीमत $699 (लगभग 58,600 रुपये) है और यह Moondust Grey और Travertine Green रंग में आता है। दोनों फोन की बिक्री अफ्रीका में 23 सितंबर से शुरू होगी, और इसके बाद अक्टूबर में अन्य बाजारों में उपलब्ध होगी।

Tecno Phantom V Fold 2 5G की खासियत

Tecno Phantom V Fold 2 5G एक डुअल नैनो सिम फोन है जो Android 14 आधारित HiOS 14 पर चलता है। इसका आउटर डिस्प्ले 6.42 इंच का FullHD+ AMOLED पैनल है (1,080x2,550 पिक्सल) और इनर स्क्रीन 7.85 इंच की है जिसमें 2K+ रिज़ॉल्यूशन है। यह फोन MediaTek Dimensity 9000+ चिपसेट के साथ आता है और इसमें 12GB रैम है।
फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है। इसके अलावा, इसमें दो 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे भी हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, और Bluetooth 5.3 का सपोर्ट है। Tecno Phantom V Fold 2 5G में 5,750mAh बैटरी 70W Ultra Charge और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ दी गई है। इसका वजन 249 ग्राम है।

Tecno Phantom V Flip 2 5G की खासियत

Tecno Phantom V Flip 2 5G में 6.9 इंच का Full-HD+ (1,080x2,640 पिक्सल) LTPO AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है। बाहर की तरफ 3.64 इंच का AMOLED डिस्प्ले भी है। इस फोन में Dimensity 8200 चिपसेट और 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज है। स्मार्टफोन में बाहरी कैमरे के तौर पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है। फोल्ड करने पर 32 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा मिलता है। इसमें भी 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, और Bluetooth 5.3 की कनेक्टिविटी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts

ad

Post Bottom Ad

Pages