BYD इंडिया ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो को और बढ़ाते हुए भारतीय बाजार में नई कार BYD eMax 7 MPV पेश की है। ये धांसू eMax 7 MPV एक बार चार्ज करने पर 530 किलोमीटर तक चल सकती है। इसमें 6 एयरबैग्स और लेवल 2 ADAS टेक जैसे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। eMax 7 दो वेरिएंट्स, प्रीमियम और सुपीरियर में उपलब्ध है। आइए जानते हैं BYD eMax 7 MPV के फीचर्स और कीमत के बारे में।
BYD eMax 7 MPV की कीमत
BYD eMax 7 MPV के 6 सीटर प्रीमियम वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 26.90 लाख रुपये है, जबकि 7 सीटर सुपीरियर वेरिएंट की कीमत 29.90 लाख रुपये है। यह एमपीवी चार आकर्षक रंगों: क्वार्ट्ज ब्लू, हार्बर ग्रे, क्रिस्टल व्हाइट और कॉसमॉस ब्लैक में उपलब्ध है। कंपनी इस ईवी के लिए बैटरी पर 8 साल या 1.6 लाख किलोमीटर और मोटर पर 8 साल या 1.5 लाख किलोमीटर की वारंटी भी देती है।
BYD eMax 7 की पावर और रेंज
BYD eMax 7 में दो बैटरी पैक हैं। प्रीमियम वेरिएंट में 55.4kWh की बैटरी है, जो 420 किलोमीटर की रेंज देती है। वहीं, सुपीरियर वेरिएंट में 71.8kWh बैटरी है, जो लगभग 530 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है, यानी आप एक बार चार्ज करके दिल्ली से मनाली तक जा सकते हैं। दोनों वेरिएंट्स स्टैंडर्ड 7kW AC चार्जर के साथ आते हैं और DC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी करते हैं, जिसमें प्रीमियम के लिए 89kW और सुपीरियर के लिए 115kW तक की क्षमता है। साथ ही, eMax 7 में व्हीकल टू लोड फीचर भी है, जिससे आप कार से बाहरी डिवाइस को पावर दे सकते हैं।
BYD eMax 7 के फीचर्स
इसकी एक्सटीरियर्स की बात करें तो eMax 7 में अपडेटेड LED हेडलैम्प्स, नया डिजाइन किया गया फ्रंट बम्पर और स्लीक LED टेल लाइट्स हैं। इसमें 17 इंच के एलॉय व्हील भी दिए गए हैं। इंटीरियर्स में 12.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS टेक जैसे फीचर्स हैं।
तो, अगर आप एक बेहतरीन और सुरक्षित इलेक्ट्रिक कार की तलाश में हैं, तो BYD eMax 7 MPV एक शानदार ऑप्शन हो सकती है!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें