Kia EV9 और Kia Carnival लग्जरी MPV आज भारत में लॉन्च: जानें कीमत और फीचर्स - MSD News

This website of MSD News makes the students preparing for government jobs aware of the current affairs and latest news of the country.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

अपनी पसंदीदा भाषा में पढ़ने के लिए भाषा का चयन करें

Thursday 3 October 2024

Kia EV9 और Kia Carnival लग्जरी MPV आज भारत में लॉन्च: जानें कीमत और फीचर्स

Kia EV9

Kia आज भारतीय बाजार में नई Kia Carnival लग्जरी MPV और Kia EV9 लग्जरी SUV को लॉन्च करने जा रही है। ये दोनों गाड़ियाँ शुरू में कंप्लीट बिल्ट अप यूनिट (CBU) के तहत बेची जाएंगी। Kia ने पहले ही Sonet, Seltos, और Carens जैसी लोकप्रिय गाड़ियों से अपने आपको स्थापित कर लिया है। अब ये नई गाड़ियाँ कंपनी के लग्जरी सेगमेंट में उसकी उपस्थिति को और मजबूत करेंगी। चलिए, इन दोनों गाड़ियों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Kia Carnival और Kia EV9 की कीमत

कीमतों की बात करें तो Kia Carnival की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 50 लाख रुपये होने की संभावना है। वहीं, Kia EV9 की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये के आसपास हो सकती है। Kia Carnival की टक्कर Toyota Innova Hycross, Maruti Suzuki Invicto, Toyota Fortuner, और MG Gloster जैसी गाड़ियों से होगी। दूसरी तरफ, EV9 की प्रतिस्पर्धा Mercedes-Benz EQE और BMW iX के साथ होगी।

Kia Carnival और Kia EV9 के फीचर्स

Kia Carnival में वेंटिलेशन और लेग सपोर्ट के साथ सेकेंड रो की लग्जरी पावर्ड रिलेक्सेशन सीट्स, वन टच स्मार्ट पावर स्लाइडिंग डोर, डुअल सनरूफ, 12-स्पीकर बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, डुअल पैनारॉमिक कर्व्ड डिस्प्ले, लेवल 2 ADAS और 23 ऑटोनॉमस फीचर्स शामिल हैं। वहीं, EV9 में मेमोरी फंक्शन के साथ 18-वे ड्राइवर पावर सीट, 12-वे फ्रंट पैसेंजर पावर सीट, 8-वे पावर एडजस्टेबल सेकेंड-रो कैप्टन सीट, मसाज सीट, ट्रिनिटी पैनारॉमिक डिस्प्ले, डुअल सनरूफ, 10 एयरबैग्स, और 100 से ज्यादा फीचर्स के साथ नेक्स्ट जेनरेशन Kia कनेक्ट, व्हीकल टू लोड (V2L) और 27 ADAS फंक्शन्स शामिल हैं।

Kia Carnival और Kia EV9 की स्पेसिफिकेशंस

Kia Carnival में स्मार्टस्ट्रीम 2.2 लीटर इनलाइन 4 सिलेंडर E-VGT CRDi इंजन होगा, जो 193PS की पावर और 441Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। यह इंजन 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। दूसरी ओर, Kia EV9 इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर आधारित होगी। भारत के लिए इसमें ऑल व्हील ड्राइव (AWD) के साथ डुअल मोटर दी गई है, जो 384PS की पावर और 700Nm का पीक टॉर्क पैदा करेगी। यह SUV सिर्फ 5.3 सेकंड में 0-100 km/h की स्पीड पकड़ सकती है, और इसकी दावा की गई रेंज 561km (ARAI) है। इसकी बैटरी को 350kW DC फास्ट चार्जर के जरिए सिर्फ 24 मिनट में 10-80% तक चार्ज किया जा सकता है।
ये नई गाड़ियाँ निश्चित रूप से भारतीय बाजार में धमाल मचाएंगी!

No comments:

Post a Comment

Popular Posts

ad

Post Bottom Ad

Pages