Triple तलाक, मैं मुसलमान महिला हूं, आपको भी पता है, मैं unmarried हूं basically, अभी आप देख लो कोई हिंदू महिला है, अगर उसको अगर तलाक देता है तो उसके पास option है कि वह कानून के पास जा सकती है, उसको कानून help मिलेगी और आप हिंदुओं में ऐसा है कि अगर कोई आदमी दूसरी शादी करता अपनी बीबी के होते हुए, तो उसके पास पूरा rights है कि वो court में जाकर उसके ऊपर केस कर सकती है या police station में जाकर उसके ऊपर FIR दर्ज कर सकती है, लेकिन Muslim religion में कोई भी सुविधा नहीं है। कुछ भी होगा तो पति आया triple तलाक दिया, चला गया, जन्मों जन्मों का रिश्ता खत्म हो गया। एक पल में तुमने तीन तलाक बोल दिया और खत्म हो गया। तो भाई साहब हम कहां जाए?
जो आपने उपर पढ़ा यह एक मुस्लिम महिला द्वारा कहा जा रहा है ऐसा “dk dansal बीजेपी पंजाब प्रदेशपूर्व सहसंगठन मंत्री” की X आई डी पर एक वीडयो शेयर किया गया है। आगे यह लड़की कहती है कि आज मै unmarried हूँ, आगे जाकर married हो जाऊगी। हमारे पति ने ऐसे किया तो हम किसके पास जाएंगे, मौलानाओं के पास? जो triple तलाक के बाद हलाला करते हैं, इसको rape कहते हैं। हलाला means एक महिला के साथ जो शोषण होता है, जो हम बलात्कार के लिए आवाज़ उठाते हैं, किसी लड़की के साथ कुछ गलत होता है। मुस्लिम महिलाओं के साथ तो आए दिन हो रहा है। यह मौलाना लोग कर रहे हैं हलाला के नाम पर।
यह एक tag दे दिया कि कोई व्यक्ति triple तलाक दे दे और हलाला का शुद्धिकरण आप कह सकते हो। हर महिला शुद्ध ही है। तो इसमें शुद्धिकरण की ज़रूरत क्या है? इसमें मैं हिन्दी में बता रही हूं, हलाला का मतलब ये है। तो एक तरीके से ये rape है। मोदी जी ने तो हम लड़कियों को तो बचाया है ना? उन मौलानाओं से, जो हमारा फ़ायदा उठाते है।
Islam धर्म के नुमाइंदों Triple 3 तलाक और हलाला Rape के बारे में ;... एक मुस्लिम महिला तुम्हारी माशाअल्लाह हरकतों की बखिया उधेड़ रही है,थोड़ा वक्त निकाल कर मोहतरमा को दाद तो दीजिए जनाब ... 😂🤗😜😍 pic.twitter.com/BdflE02cvM
— dk dansal बीजेपी पंजाब प्रदेशपूर्व सहसंगठन मंत्री (@dansal_dk) October 30, 2024
No comments:
Post a Comment