Oppo K12 Plus: 12GB RAM और 6220mAh बैटरी के साथ जल्द होगा लॉन्च - MSD News

This website of MSD News makes the students preparing for government jobs aware of the current affairs and latest news of the country.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

अपनी पसंदीदा भाषा में पढ़ने के लिए भाषा का चयन करें

Thursday 3 October 2024

Oppo K12 Plus: 12GB RAM और 6220mAh बैटरी के साथ जल्द होगा लॉन्च

Oppo K12 Plus

Oppo K12 Plus जल्द ही लॉन्च होने की खबरें आ रही हैं। इसे हाल ही में Geekbench और चीन के रेडियो सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर देखा गया है, जहां इसे PKS110 नाम से जाना जा रहा है। अब इस फोन को चीन की TENAA सर्टिफिकेशन में भी लिस्ट किया गया है, जिससे इसके सभी मुख्य स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं।

स्पेसिफिकेशंस की डिटेल्स

Oppo K12 Plus में आपको 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो FHD+ रिजॉल्यूशन के साथ आएगा। इसके अलावा, फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट भी होगा और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
स्टोरेज की बात करें तो यह फोन 8GB और 12GB RAM वेरिएंट्स के साथ 512GB तक स्टोरेज के विकल्प में उपलब्ध होगा। इसके बैटरी की क्षमता 6220mAh होगी, और यह 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। फोन में 2.4GHz ऑक्टाकोर चिपसेट होगा, जो Snapdragon 7 Gen 3 पर आधारित है।

कैमरा और सॉफ़्टवेयर

कैमरा की बात करें तो, इसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य रियर कैमरा होगा, साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। यह फोन Android 14 पर आधारित ColorOS 14 के साथ आएगा।
फोन का आकार 162.47 x 75.33 x 8.37 mm है और वजन लगभग 193 ग्राम होगा। इसकी डिजाइन K सीरीज के अन्य स्मार्टफोन्स के समान ही होगी।
तो, Oppo K12 Plus का इंतज़ार करें! यह फोन अपनी खासियतों के साथ आपके हाथों में जल्द ही होगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts

ad

Post Bottom Ad

Pages