अब भारत में ट्रेनें दौड़ेंगी रॉकेट की रफ्तार से - MSD News

This website of MSD News makes the students preparing for government jobs aware of the current affairs and latest news of the country.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

अपनी पसंदीदा भाषा में पढ़ने के लिए भाषा का चयन करें

ad

अब भारत में ट्रेनें दौड़ेंगी रॉकेट की रफ्तार से

Indian railway

भारतीय रेलवे और आईआईटी मद्रास ने मिलकर देश का पहला हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक तैयार किया है। इस ट्रैक पर ट्रेनें इतनी तेज़ दौड़ेंगी कि रफ्तार के मामले में ये रॉकेट को भी टक्कर देंगी।
पहले ही 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से परीक्षण हो चुका है और अब 600 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने की तैयारी चल रही है। क्या आप सोच सकते हैं, जयपुर से दिल्ली की यात्रा सिर्फ 50 मिनट में पूरी हो जाएगी! यह वो भविष्य है जिसे हम अब पास देख रहे हैं।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस ट्रैक का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, और अब पूरी दुनिया भारत के इस अद्भुत तकनीकी विकास को देख रही है।
यह ट्रैक आईआईटी मद्रास के थाईयूर स्थित डिस्कवरी कैंपस में 410 मीटर लंबा बनाया गया है। इसे आईआईटी मद्रास के छात्रों के स्टार्टअप 'टुट्र हाइपरलूप' ने डिवेलप किया है, जो अब भारत में हाई-स्पीड रेल यात्रा को नए आयाम दे रहा है।
तो अब ट्रेनों के सफर का समय भी बहुत कम होगा, और वो भी हाई-स्पीड तकनीक के साथ। आने वाले समय में भारत में रेल यात्रा का ये नया रूप हमारे लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।
क्या आप तैयार हैं इस नए युग के सफर के लिए? 

No comments:

Post a Comment

ad

Ad

Post Bottom Ad

Pages