भारत ने अपने ऐतिहासिक अंडर 19 एशिया कप की जीत के बाद अब 2025 में होने वाले आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार टीम की कमान संभालेंगी निकी प्रसाद, जिनकी कप्तानी में भारत अपनी चैंपियन का खिताब बचाने के लिए मैदान पर उतरेगा।
टीम में शामिल हैं ये खिलाड़ी: भारतीय टीम में कुल 15 सदस्य हैं, जिनमें सानिका चालके को उप-कप्तान बनाया गया है। कमलिनी जी और भाविका अहिरे विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल हैं। इसके अलावा, तीन स्टैंडबाय खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा हैं - नंदना एस, इरा जे और अनादि टी।
भारत का ग्रुप और मुकाबले: टी20 वर्ल्ड कप 18 जनवरी से 2 फरवरी 2025 तक मलेशिया के कुआलालंपुर में होगा, जिसमें 16 टीमें भाग लेंगी। भारत को ग्रुप ए में मेज़बान मलेशिया, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के साथ रखा गया है। भारत का पहला मुकाबला 19 जनवरी को वेस्टइंडीज से होगा, और फिर वह मलेशिया (21 जनवरी) और श्रीलंका (23 जनवरी) से भी खेलेगा।
सुपर सिक्स और सेमीफाइनल: ग्रुप स्टेज के बाद 25 से 29 जनवरी तक सुपर सिक्स का दौर खेला जाएगा, जहां से शीर्ष तीन टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। सेमीफाइनल 31 जनवरी को होंगे और फाइनल 2 फरवरी को खेला जाएगा।
टीम की पूरी सूची:
- निकी प्रसाद (कप्तान)
- सानिका चालके (उप-कप्तान)
- जी त्रिशा
- कमलिनी जी (विकेटकीपर)
- भाविका अहिरे (विकेटकीपर)
- ईश्वरी अवसरे
- मिथिला विनोद
- जोशिता वीजे
- सोनम यादव
- पारुनिका सिसौदिया
- केसरी द्रिथि
- आयुषी शुक्ला
- आनंदिता किशोर
- एमडी शबनम
- वैष्णवी एस
टी20 वर्ल्ड कप में अपनी चैंपियन की ताजपोशी को बचाने के लिए भारत की टीम पूरी तरह से तैयार है। नए कप्तान निकी प्रसाद के नेतृत्व में भारतीय टीम इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए पूरी ताकत से मैदान में उतरेगी।
No comments:
Post a Comment