World’s Most Expensive Passport: आपने पासपोर्ट की रैंकिंग्स के बारे में तो जरूर सुना होगा। हेनले पासपोर्ट इंडेक्स हर साल ये बताता है कि कौन से देश का पासपोर्ट कितना ताकतवर है। फिलहाल, भारतीय पासपोर्ट इस इंडेक्स में 82वें नंबर पर है, जबकि सिंगापुर का पासपोर्ट इस लिस्ट में सबसे ऊपर है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे महंगा पासपोर्ट किस देश का है? अगर आपको लगता है कि यह यूएस, यूएई या सिंगापुर का है, तो आप गलत हैं। असल में, सबसे महंगा पासपोर्ट मैक्सिको का है।
मैक्सिको का पासपोर्ट है सबसे महंगा
मैक्सिको में 10 साल की वैधता वाले पासपोर्ट की कीमत लगभग ₹19,482 है। इसकी तुलना में अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के 10 साल के पासपोर्ट की कीमत क्रमशः ₹13,868 और ₹19,041 है।
टॉप 10 सबसे महंगे पासपोर्ट वाले देश:
- मैक्सिको (10 साल)
- ऑस्ट्रेलिया
- अमेरिका
- मैक्सिको (6 साल)
- न्यूजीलैंड
- इटली
- कनाडा
- ब्रिटेन
- मैक्सिको (3 साल)
- फिजी
भारतीय पासपोर्ट: सबसे किफायती में से एक
अब सवाल यह है कि भारत कहां खड़ा है? भारतीय पासपोर्ट दुनिया में दूसरा सबसे सस्ता है। 10 साल की वैधता के साथ भारत में पासपोर्ट बनवाने का खर्च सिर्फ ₹1,525 (लगभग $18.07) है। यह वार्षिक खर्च के मामले में भी सबसे किफायती माना जाता है।
अगर आपको लगता था कि महंगे पासपोर्ट सिर्फ ताकतवर देशों के होते हैं, तो मैक्सिको का उदाहरण चौंकाने वाला है। वहीं, भारतीय पासपोर्ट अपनी affordability की वजह से खास है।
No comments:
Post a Comment