WhatsApp ने 2022 में पोल फीचर को पेश किया था और तब से लगातार इसे बेहतर बनाने के लिए अपडेट करता रहा है। अब, एक और शानदार बदलाव सामने आ रहा है! व्हाट्सऐप के नए अपडेट में यूजर्स पोल ऑप्शन में सिर्फ टेक्स्ट ही नहीं, बल्कि फोटो भी अटैच कर सकेंगे। जी हां, ये फीचर अब व्हाट्सऐप चैनल के लिए उपलब्ध होने जा रहा है, और इसकी जानकारी WABetaInfo की नई रिपोर्ट में सामने आई है।
WhatsApp चैनल के लिए नया पोल फीचर:
वर्तमान में यह फीचर बीटा अपडेट में उपलब्ध है और आने वाले अपडेट्स में इसे यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। इसका मतलब ये है कि अब जब आप किसी पोल में हिस्सा लेंगे, तो आप हर पोल ऑप्शन के लिए एक फोटो भी जोड़ सकते हैं, जो उस ऑप्शन को और भी दिलचस्प और स्पष्ट बनाएगा।
क्यों है यह फीचर खास?
यह नया फीचर खास तौर पर तब उपयोगी होगा जब आप किसी टेक्स्ट से पूरी जानकारी नहीं दे पा रहे हों। फोटो के जरिए आप अपने विचारों को ज्यादा बेहतर तरीके से एक्सप्रेस कर पाएंगे। उदाहरण के लिए, अगर आप व्हाट्सऐप चैनल में आर्ट, डिजाइन या फूड से जुड़ा पोल चला रहे हैं, तो टेक्स्ट के मुकाबले फोटो ऑप्शन ज्यादा प्रभावी साबित हो सकता है।
क्या हैं सीमाएं?
इसमें कुछ सीमाएं भी हैं। जैसे, जब आप एक पोल ऑप्शन में फोटो डालेंगे, तो बाकी सभी ऑप्शन्स में भी फोटो ही होनी चाहिए, टेक्स्ट नहीं। साथ ही, ये फीचर फिलहाल सिर्फ चैनल्स के लिए है, ग्रुप चैट या पर्सनल चैट में इसे आने में थोड़ा समय लग सकता है।
फीचर का आधिकारिक लॉन्च कब होगा?
WABetaInfo के मुताबिक, फिलहाल यह फीचर बीटा अपडेट का हिस्सा है और सभी यूजर्स के लिए इसका रोलआउट कब होगा, इस पर कोई निश्चित टाइमलाइन नहीं है। हालांकि, जल्द ही इसे औपचारिक रूप से लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, और इसके लिए यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
तो, तैयार हो जाइए! आने वाले समय में WhatsApp पोल फीचर में नई क्रिएटिविटी और इंटरेक्टिविटी का अनुभव लेने के लिए।
No comments:
Post a Comment