1. नर्तकी की मूर्ति का साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुआ था?
A) हड़प्पा
B) मोहनजोदड़ो
C) लोथल
D) धोलावीरा
2. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 351 का क्या संबंध है?
A) भारतीय संघ की संरचना
B) हिंदी भाषा का विकास
C) धार्मिक स्वतंत्रता
D) नागरिक अधिकार
3. कितने दिन तक संसद से बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने पर संसद सदस्य को अयोग्य घोषित किया जा सकता है?
A) 30 दिन
B) 60 दिन
C) 90 दिन
D) 120 दिन
4. किस भारतीय नेता ने स्टार्ट-अप की विशेष जरूरतों को पूरा करने के लिए नए वित्तीय विकल्पों का सुझाव दिया था?
A) जवाहरलाल नेहरू
B) इंदिरा गांधी
C) प्रणब मुखर्जी
D) नरेंद्र मोदी
5. 2018 में विश्व पर्यावरण दिवस का मुख्य विषय (थीम) क्या था?
A) जलवायु परिवर्तन का मुकाबला
B) जैव विविधता संरक्षण
C) प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करो
D) जल संकट समाधान
6. जनगणना 2011 में अनुसूचित जनजाति की सबसे अधिक संख्या किस राज्य में दर्ज की गई?
A) ओडिशा
B) मध्य प्रदेश
C) छत्तीसगढ़
D) झारखंड
7. ब्रिटिश भारत में सतारा और संबलपुर को अंग्रेजों ने किस वर्ष अपने साम्राज्य में मिलाया?
A) 1846 (सतारा), 1848 (संबलपुर)
B) 1848 (सतारा), 1849 (संबलपुर)
C) 1857
D) 1860
8. भारत में बीमा कंपनियों का राष्ट्रीयकरण कब हुआ था?
A) 1947
B) 1956
C) 1962
D) 1972
9. पारिस्थितिकीय पदछाप (Ecological Footprint) की माप की इकाई क्या है?
A) हेक्टेयर
B) भूमंडलीय हेक्टेयर
C) वर्ग किलोमीटर
D) वैश्विक वर्ग मीटर
10. रवींद्रनाथ ठाकुर (रवींद्रनाथ टैगोर) को नोबेल पुरस्कार कब मिला था?
A) 1910
B) 1911
C) 1913
D) 1920
उत्तर:
1. B) मोहनजोदड़ो
2. B) हिंदी भाषा का विकास
3. B) 60 दिन
4. C) प्रणब मुखर्जी
5. C) प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करो
6. B) मध्य प्रदेश
7. B) 1848 (सतारा), 1849 (संबलपुर)
8. B) 1956
9. B) भूमंडलीय हेक्टेयर
10. C) 1913
No comments:
Post a Comment