PCS Previous Year Exam Question Answer QUIZ - MSD News

This website of MSD News makes the students preparing for government jobs aware of the current affairs and latest news of the country.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

अपनी पसंदीदा भाषा में पढ़ने के लिए भाषा का चयन करें

ad

PCS Previous Year Exam Question Answer QUIZ


current affairs

सामान्य ज्ञान क्विज

सामान्य ज्ञान क्विज

प्रश्न 1: फलों के मीठे स्वाद का कारण है

a) शर्करा
b) ग्लूकोज
c) फ्रेक्टोज
d) माल्टोज

प्रश्न 2: अभीष्ट राष्ट्रीय निर्धारित अंशदान सम्बंधित हैं

a) भारत के आर्थिक विकास से
b) जलवायु परिवर्तन का सामना करने के लिए विश्व के देशों द्वारा बनाई गई कार्ययोजना
c) विश्व में खाद्य सुरक्षा बढ़ाने के लिए
d) ऊर्जा उत्पादन में वृद्धि के लिए

प्रश्न 3: सतत विकास विशेष बल देता है

a) केवल पर्यावरणीय विकास पर
b) केवल आर्थिक विकास पर
c) केवल सामाजिक विकास पर
d) मानवता को वर्तमान की आवश्यकताओं की पूर्ति इस प्रकार सुनिश्चित करने हेतु कि आगामी पीढ़ियों के साधनों की उपलब्धता से समझौता न हो

प्रश्न 4: भारत के राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन कार्ययोजना के आठ मिशनों में शामिल नहीं है

a) नवीकरणीय ऊर्जा
b) जल प्रबंधन
c) नाभिकीय शक्ति
d) शहरी परिवहन

प्रश्न 5: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इकोलॉजी एंड एनवायरनमेंट अवस्थित है

a) मुंबई में
b) नई दिल्ली में
c) कोलकाता में
d) चेन्नई में

प्रश्न 6: ‘गरीबी का दुश्चक्र’ की अवधारणा संबंधित है

a) महात्मा गांधी से
b) अमर्त्य सेन से
c) नर्क्से से
d) डॉ. भीमराव अंबेडकर से

प्रश्न 7: केन्द्रीय बजट 2016-17 के अनुसार, कितनी आय होने पर 15% का अधिभार (Surcharge) देय होगा

a) ₹50 लाख से ऊपर
b) ₹1 करोड़ से ऊपर
c) ₹2 करोड़ से ऊपर
d) ₹10 लाख से ऊपर

प्रश्न 8: 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की जनसंख्या विश्व की जनसंख्या का कितना प्रतिशत है

a) 15.85
b) 16.85
c) 17.85
d) 18.85

प्रश्न 9: विश्व व्यापार संगठन का सदस्य नहीं है

a) भारत
b) पाकिस्तान
c) सर्बिया
d) नेपाल

No comments:

Post a Comment

ad

Ad

Post Bottom Ad

Pages