Quiz General Knowledge Quiz 1. भारतीय संविधान में अनुसूचित और जनजाति क्षेत्र का वर्णन है: a) भाग 12 में b) भाग 8 में c) भाग 16 में d) भाग 10 में 2. विश्व के कितने देशों में अनिवार्य मतदान की व्यवस्था लागू है? a) 25 b) 18 c) 22 d) 15 3. दक्षिण-पश्चिम मानसून काल में से सबसे कम वर्षा कहां होती है? a) कोलकाता b) दिल्ली c) मुंबई d) चेन्नई 4. अंतरराष्ट्रीय नकदी (लिक्विडिटी) की समस्या किसकी अनुपलब्धता से संबंधित है? a) यूरो b) युआन c) डॉलर एवं अन्य दुर्लभ मुद्राएं (हार्ड करेंसी) d) रुपी 5. मिलिन्दन्हों संबंधित है: a) चाणक्य b) वीर शिवाजी c) मिनेज्डर या मिलिन्द से d) बुद्दध धर्म 6. अहमदाबाद मिल हड़ताल कब प्रारम्भ हुआ? a) 1915 में b) 1920 में c) 1925 में d) 1918 में 7. भारतीय पर्यटन के ‘स्वर्ण त्रिभुज’ में सम्मिलित शहर हैं: a) आगरा, जयपुर, उदयपुर b) दिल्ली, लखनऊ, कानपुर c) दिल्ली, मुंबई, पुणे d) आगरा, दिल्ली तथा जयपुर 8. राष्ट्रीय हरित मिशन, भारत किस राज्य में मौजूदा वनों का घनत्व में सुधार करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है? a) उत्तर प्रदेश b) झारखण्ड c) हिमाचल प्रदेश d) मध्य प्रदेश 9. मेक इन इंडिया योजना किस वर्ष शुरू की गई है? a) 1 अक्टूबर 2015 b) 25 सितंबर, 2014 c) 15 अगस्त 2015 d) 1 जनवरी, 2015 10. वायुमंडल में स्थाई गैस है: a) हाइड्रोजन b) नाइट्रोजन c) ऑक्सीजन d) कार्बन डाइऑक्साइड Submit
No comments:
Post a Comment