Multiple-Choice Quiz Multiple-Choice Quiz 1. प्रश्न : वर्ष 2001-2011 के दौरान भारत के किस राज्य ने साक्षरता दर में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की है? A) उत्तर प्रदेश B) बिहार C) राजस्थान D) मध्य प्रदेश 2. प्रश्न : किस वर्ष बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया? A) 1969 B) 1971 C) 1965 D) 1980 3. प्रश्न : जल को जीवाणु मुक्त करने हेतु प्रयुक्त होता है: A) हाइड्रोजन पेरोक्साइड B) ओजोन, क्लोरीन डाइऑक्साइड, क्लोरेमीन C) कैल्शियम हाइपोक्लोराइट D) अमोनिया 4. प्रश्न : कस्टम ड्यूटी का संबंध किस मद से है? A) निर्यात पर B) आयात पर C) वस्त्र उद्योग से D) कर भुगतान से 5. प्रश्न : वायुमंडल में ओजोन परत: A) जीवन के लिए आक्सीजन प्रदान करती है B) पृथ्वी पर पराबैगनी किरणों से जीवन की रक्षा करती है C) पृथ्वी का तापमान नियंत्रित करती है D) कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करती है 6. प्रश्न : शुक्लाफांटा वन्यजीव अभयारण्य स्थित है: A) नेपाल में B) भारत में C) बांगलादेश में D) श्रीलंका में 7. प्रश्न : ‘गरीबी हटाओ’ विषय वस्तु पर आधारित गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों को सर्वप्रथम प्रारंभ किया गया था: A) चौथी पंचवर्षीय योजना B) पांचवीं पंचवर्षीय योजना (वर्ष 1980-85) C) छठी पंचवर्षीय योजना D) सातवीं पंचवर्षीय योजना 8. प्रश्न : अक्टूबर, 2015 में ‘ई-सहयोग’ योजना प्रारम्भ की गई: A) आयकर विभाग द्वारा B) केंद्रीय सरकार द्वारा C) राज्य सरकारों द्वारा D) शिक्षा मंत्रालय द्वारा 9. प्रश्न : छत्तीसगढ़ में स्थित राष्ट्रीय उद्यान है: A) कांची राष्ट्रीय उद्यान B) इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान C) रानी झांसी राष्ट्रीय उद्यान D) गुलमर्ग राष्ट्रीय उद्यान 10. प्रश्न : डिजीलॉकर के संबंध में सत्य है: A) यह एक वाणिज्यिक बैंक द्वारा संचालित किया जाता है B) यह डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत सरकार द्वारा दिया जाने वाला एक डिजिटल लॉकर सिस्टम है, जो ई-दस्तावेजों तक पहुंच को संभव बनाता है C) यह केवल सरकारी कर्मचारियों के लिए है D) यह केवल निजी दस्तावेज़ों के लिए है Submit
No comments:
Post a Comment