जालंधर: युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो द्वारा 20 फरवरी को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो की उपनिदेशक नीलम महे ने बताया कि यह प्लेसमेंट कैंप वीरवार को जिला प्रशासकीय परिसर की तीसरी मंजिल पर स्थित जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो के दफ्तर में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पीरामल फाइनेंस, इनोव सोर्स प्राइवेट लिमिटेड (डी मार्ट), एच.आर. औद्योगिक कम्पनियां भाग लेंगी।
नीलम माहे ने बताया कि प्लेसमेंट कैंप में 18-35 वर्ष आयु के 10वीं/12वीं/आईटीआई/ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट पुरुष उम्मीदवार भाग ले सकते है। उन्होंने युवाओं से प्लेसमेंट कैंप में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए दफ्तर के हेल्पलाइन नंबर 90569-20100 पर संपर्क किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment