जालंधर: बगीचा जालंधर की तरफ से 1-2 मार्च 2025 को द गाइड हाउस, सामने गीता मंदिर माडल टाउन जालंधर में द जालंधर फ्लावर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इस फ्लावर प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे पंजाब के बागवानी मंत्री मोहिंदर भगत ने किया।
इस अवसर पर मोहिंदर भगत ने प्रदर्शन के आयोजकों की जम कर तारीफ करते हुए कहा कि यहां आकर एक अलग ही आनंद का अहसास हुआ है क्यूंकि रंग बिरंगे फूलों को देख कर जो अनुभूति हुई है वह कहीं ओर जा नहीं हो सकती, वहीं उन्होंने आयोजकों द्वारा कंपोजिट खाद्य बनाने के प्रोजेक्ट को भी वातावरण को स्वच्छ रखने में सहायक सिद्ध होने वाला बताया तथा आयोजकों को इस काम के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर पूर्व रोटेरियन एस.वी. हंस, सीमा चौधरी, शशि किरण, रश्मि अग्रवाल,मिनाल वर्मा, पार्षद पति कृपाल पाली तथा इंप्रुवमेंट ट्रस्ट के कौषाध्यक्ष आत्म प्रकाश बब्बलू भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment