जालंधर: एंटी करप्शन सोसायटी (रजि.) की ओर से श्री वनीत धीर को मेयर बनने पर फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस मौके पर सोसायटी के प्रधान सुभाष आनंद, चेयरमैन राकेश बाडेजा, वाइस प्रेसिडेंट अश्वनी शर्मा (टीटू), लीगल एडवाइजर एडवोकेट युवराज शर्मा, पी.आर.ओ. यश पहलवान, सेक्रेटरी अमित बजाज, ऑफिस सेक्रेटरी काजल आनंद, ललित कोहली, अमित लूधर सहित कई गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।
बैठक के दौरान शहर की टूटी हुई सड़कों और सफाई व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई। सोसायटी के सदस्यों ने मेयर वनीत धीर से इन समस्याओं के जल्द समाधान की अपील की। इस पर मेयर ने आश्वासन दिया कि सड़कों की मरम्मत और सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता के आधार पर ठीक करवाया जाएगा।
इसके अलावा, आवारा कुत्तों की समस्या पर भी चर्चा हुई, जिस पर मेयर वनीत धीर ने उचित कदम उठाने का भरोसा दिलाया।
No comments:
Post a Comment