Infinix Note 50 सीरीज़: जानें, इस स्मार्टफोन में क्या है खास - MSD News

This website of MSD News makes the students preparing for government jobs aware of the current affairs and latest news of the country.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

अपनी पसंदीदा भाषा में पढ़ने के लिए भाषा का चयन करें

Infinix Note 50 सीरीज़: जानें, इस स्मार्टफोन में क्या है खास

Infinix Note 50 Pro

Infinix ने हाल ही में इंडोनेशिया में अपने नए स्मार्टफोन Infinix Note 50 (4G) और Infinix Note 50 Pro (4G) को लॉन्च किया है। दोनों स्मार्टफोनों में 6.78 इंच की शानदार AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो बेहतर देखने का अनुभव प्रदान करती है। Infinix Note 50 के रियर कैमरे में OIS (Optical Image Stabilization) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। अब हम जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोनों की खासियतें और स्पेसिफिकेशंस के बारे में।

Infinix Note 50, Note 50 Pro की कीमत

Infinix Note 50 के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत इंडोनेशिया के शॉपी स्टोर पर IDR 2,899,000 (लगभग 15,288 रुपये) है। यह माउंटेन शेड, रूबी रेड, शैडो ब्लैक और टाइटेनियम ग्रे रंगों में उपलब्ध है। वहीं, Infinix Note 50 Pro का 8GB+256GB वेरिएंट IDR 3,199,000 (लगभग 17,036 रुपये) में मिलता है, और यह ड्रीमी पर्पल, स्लीक ब्लैक और टाइटेनियम ग्रे रंगों में उपलब्ध है।

Infinix Note 50, Note 50 Pro की स्पेसिफिकेशंस

दोनों स्मार्टफोनों में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसका फुल HD+ रेजोल्यूशन 1080 x 2436 पिक्सल, 144Hz तक रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। इनमें मीडियाटेक हेलियो G100 अल्टीमेट चिपसेट दिया गया है। स्टैंडर्ड Note 50 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसमें 8GB तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट है। वहीं, Note 50 Pro के वेरिएंट में 8GB+256GB और 12GB+256GB दोनों ऑप्शन उपलब्ध हैं, जिसमें 12GB तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट है।
Note 50 में 5,200mAh की बैटरी है, जो 45W वायर्ड चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं, Note 50 Pro में 90W वायर्ड चार्जिंग और 30W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

कैमरा सेटअप

Infinix Note 50 के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक AI लेंस है। इसके फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। वहीं, Note 50 Pro में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल सैमसंग GN5 प्राइमरी कैमरा, 112-डिग्री FOV वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और फ्लिकर सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
यह दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित XOS 15 पर काम करते हैं और इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसके अलावा, फोन में JBL ड्यूल स्पीकर, NFC सपोर्ट, इन्फ्रारेड ब्लास्टर, ड्यूरबल आर्मर एलॉय मेटल फ्रेम और एक्स-एक्सिएस लीनियर मोटर जैसे और भी बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts

Post Bottom Ad

Pages