current affairs: General Knowledge Quiz - MSD News

This website of MSD News makes the students preparing for government jobs aware of the current affairs and latest news of the country.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

अपनी पसंदीदा भाषा में पढ़ने के लिए भाषा का चयन करें

current affairs: General Knowledge Quiz

 

current affairs

General Knowledge Quiz - March 2025

General Knowledge Quiz

1. हाल ही में कौन-सा राज्य ‘वरिष्ठ नागरिक आयोग’ स्थापित करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है?

a) उत्तर प्रदेश
b) केरल
c) महाराष्ट्र
d) तमिलनाडु
Answer: b) केरल

2. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने छात्रों की मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिए किसका गठन किया है?

a) राष्ट्रीय बाल आयोग
b) राष्ट्रीय शिक्षा आयोग
c) राष्ट्रीय टास्क फोर्स
d) मानसिक स्वास्थ्य बोर्ड
Answer: c) राष्ट्रीय टास्क फोर्स

3. मार्च 2025 तक, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत भारत में कुल कितने जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं?

a) 10,000
b) 15,057
c) 12,500
d) 20,000
Answer: b) 15,057

4. हाल ही में किसने भारतीय नौसेना के लिए दूसरे युद्धपोत ‘तवस्या’ को लॉन्च किया है?

a) रिलायंस शिपयार्ड
b) गोवा शिपयार्ड लिमिटेड
c) कोलकाता शिपयार्ड
d) हिंदुस्तान शिपयार्ड
Answer: b) गोवा शिपयार्ड लिमिटेड

5. हाल ही में किस देश ने न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) में शामिल होने की घोषणा की है?

a) मलेशिया
b) इंडोनेशिया
c) बांग्लादेश
d) थाईलैंड
Answer: b) इंडोनेशिया

6. हाल ही में किस तारीख को ‘विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस’ मनाया गया है?

a) 20 मार्च
b) 21 मार्च
c) 22 मार्च
d) 23 मार्च
Answer: b) 21 मार्च

7. हाल ही में किस राज्य सरकार ने नागरिक सेवाओं के लिए एआई चैटबॉट ‘सारथी’ लॉन्च किया है?

a) उत्तर प्रदेश
b) पंजाब
c) हरियाणा
d) दिल्ली
Answer: c) हरियाणा

8. हाल ही में किस आईआईटी संस्थान में “हैक द फ्यूचर” हैकथॉन आयोजित हुआ है?

a) आईआईटी बॉम्बे
b) आईआईटी गांधीनगर
c) आईआईटी दिल्ली
d) आईआईटी मद्रास
Answer: b) आईआईटी गांधीनगर

9. किस तारीख को प्रतिवर्ष ‘विश्व रंगमंच दिवस’ मनाया जाता है?

a) 25 मार्च
b) 26 मार्च
c) 27 मार्च
d) 28 मार्च
Answer: c) 27 मार्च

10. वर्तमान में कौन-सा देश दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश है?

a) चीन
b) भारत
c) अमेरिका
d) रूस
Answer: b) भारत

11. हाल ही में राहुल भावे को किस संगठन के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है?

a) भारतीय औद्योगिक वित्त निगम
b) भारतीय रिजर्व बैंक
c) भारतीय स्टेट बैंक
d) एक्सिस बैंक
Answer: a) भारतीय औद्योगिक वित्त निगम

12. गिफ्ट सिटी ने नवीनतम वैश्विक वित्तीय केंद्र सूचकांक (GFCI 37) में कौन सा स्थान प्राप्त किया है?

a) 40वां
b) 45वां
c) 46वां
d) 50वां
Answer: c) 46वां

13. सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2025 में ग्रीको-रोमन 97 किलोग्राम कैटेगरी में भारत के लिए कांस्य पदक किसने जीता?

a) विनेश फोगाट
b) नितेश सिवाच
c) बजरंग पूनिया
d) दीपक पुनिया
Answer: b) नितेश सिवाच

14. ग्रामीण विकास मंत्रालय ने भारत में ग्रामीण महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाने के लिए किसके साथ समझौता किया है?

a) विश्व बैंक
b) यूएनडीपी
c) यूनिसेफ युवाह
d) भारत सरकार
Answer: c) यूनिसेफ युवाह

15. वर्ल्ड थिएटर डे हर साल कब मनाया जाता है?

a) 26 मार्च
b) 27 मार्च
c) 28 मार्च
d) 29 मार्च
Answer: b) 27 मार्च

No comments:

Post a Comment

Popular Posts

Post Bottom Ad

Pages