जालंधर: पंजाब सरकार की ‘शिक्षा क्रांति’ मुहिम के अंतर्गत आज जालंधर जिले के 14 सरकारी प्राइमरी, मिडिल और हाई स्कूलों में कुल ₹83.94 लाख की लागत से हुए विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य सरकारी स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करना और विद्यार्थियों को एक बेहतर शैक्षणिक वातावरण प्रदान करना है।
शाहकोट, करतारपुर और नकोदर के स्कूलों को मिला नया रूप
-
शाहकोट विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों में ₹45.66 लाख
-
करतारपुर क्षेत्र के स्कूलों में ₹19.27 लाख
-
नकोदर क्षेत्र के स्कूलों में ₹19.01 लाख के विकास कार्य किए गए हैं।
करतारपुर में विधायक बलकार सिंह ने किए विकास कार्यों का उद्घाटन
विधायक बलकार सिंह ने करतारपुर के सरकारी स्कूलों – वरियाणा, तलवाड़ा, बस्ती इब्राहिम खां और चमियारा में हुए विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इन स्कूलों में नए क्लासरूम, चारदीवारी और इन्फ्रास्ट्रक्चर के नवीनीकरण पर ₹19.27 लाख खर्च किए गए।
नकोदर के स्कूलों को भी मिला आधुनिक स्पर्श
विधायक इंद्रजीत कौर मान ने नकोदर क्षेत्र के स्कूलों- बजूहा खुर्द, धालीवाल और पंडौरी राजपूत में ₹19.01 लाख की लागत से तैयार विकास कार्यों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि अब सरकारी स्कूल भी निजी स्कूलों से पीछे नहीं हैं।
अब सरकारी स्कूलों में मिलेगा डिजिटल शिक्षा का अनुभव
पंजाब सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों को प्रोजेक्टर, वाई-फाई, स्मार्ट क्लासरूम, और डिजिटल तकनीकों से लैस किया जा रहा है। इससे विद्यार्थियों को नई तकनीक से पढ़ाई करने का मौका मिल रहा है, जो उनके भविष्य को और उज्जवल बनाएगा।
विकास के चलते बढ़ रहा है सरकारी स्कूलों में दाखिला
विधायक इंद्रजीत कौर मान ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में सरकारी स्कूलों में हुए सुधारों की वजह से अब अभिभावक भी सरकारी स्कूलों को प्राथमिकता देने लगे हैं। स्कूलों में बच्चों के दाखिले बढ़ रहे हैं और परिणाम भी पहले से बेहतर आ रहे हैं।
No comments:
Post a Comment